IPL 2019 Auction: रणजी ट्रॉफी में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले शिवम दूबे को इस टीम ने खरीदा, मिले इतने करोड़ रूपये
18 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के बल्लेबाज शिवम दूबे ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर ऑक्शन में अपने नाम की तुती बोलवा दी है। बड़ोदा के खिलाफ मैच के दौरान शिवम दूबे ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम 2 चौके और 8 छक्के जमाए…
18 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के बल्लेबाज शिवम दूबे ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर ऑक्शन में अपने नाम की तुती बोलवा दी है। बड़ोदा के खिलाफ मैच के दौरान शिवम दूबे ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम 2 चौके और 8 छक्के जमाए थे।
आईपीएल ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले शिवम दूबे ने धमाकेदार पारी खेलकर हर किसी के नजर में आ गए थे। यही वजह रही कि ऑक्शन में शिवम दूबे को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ सी मच गई।
लेकिन आखिर में आरसीबी की टीम ने 5 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल कर लिया है।