'पाकिस्तान को सुकून आया होगा क्योंकि बांग्लादेश ने इंडिया को फेंटा लगा दिया'- शोएब अख्तर
एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बीती शाम यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने भारत को एक रोमांचक मैच में 6 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले से पहले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम…
एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच बीती शाम यानी शुक्रवार (15 सितंबर) को खेला गया था जिसमें बांग्लादेश ने भारत को एक रोमांचक मैच में 6 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले से पहले एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपराजित रही थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपना बेंच स्ट्रेंथ चेक करने के चक्कर में उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारतीय टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ऐसा ही करते हुए एक तीखा बयान दे दिया है।