क्रिस गेल के बाद शोएब मलिक टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर 41 वर्षीय शोएब मलिक (Shoaib Malik) शनिवार 20 जनवरी को दो अलग- अलग वजह से चर्चा में बने रहे, पहली अपनी तीसरी शादी का ऐलान। इसके अलावा दूसरा उन्होंने मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में फॉर्च्यून बरिशाल की तरफ से खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक…
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर 41 वर्षीय शोएब मलिक (Shoaib Malik) शनिवार 20 जनवरी को दो अलग- अलग वजह से चर्चा में बने रहे, पहली अपनी तीसरी शादी का ऐलान। इसके अलावा दूसरा उन्होंने मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में फॉर्च्यून बरिशाल की तरफ से खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मलिक ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 18 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए और टी20 क्रिकेट 13,000 रन का आंकड़ा पार किया। उनसे पहले ये रिकॉर्ड केवल क्रिस गेल के नाम था।