भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। टी20 इंटरनेशनल में ये अर्धशतकीय पारी उन्होंने नंबर 3 पर खेली थी। अब उन्होंने नंबर 3 पर टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो टी20 इंटरनेशनल में नंबर 3 पर खेलते हुए भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गए है। पहले स्थान पर विराट कोहली और दूसरी स्थान पर सुरेश रैना है।
टी20 इंटरनेशनल में नंबर 3 पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
Most runs for India at No.3 in T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2023
Virat Kohli - 3,125.
Suresh Raina - 791.
Shreyas Iyer - 530.
- Iyer moves to No.3 in the list...!!! pic.twitter.com/d1VS92qEuc
विराट कोहली- 3,125
सुरेश रैना- 791
श्रेयस अय्यर- 530
दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 51 मैच खेले है और 136.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1104 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 74 रन है।