टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, चौथे टेस्ट मैच के बीच में ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। श्रेयस अय्यर अनफिट हैं और इसके चलते वह बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए हैं।
अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। श्रेयस अय्यर अनफिट हैं और इसके चलते वह बल्लेबाजी करने नहीं उतर पाए हैं।
अय्यर ने तीसरे दिन के खेल के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया है। अय्यर फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। तीसरे दिन पांचवें नंबर पर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे थे। चौथे दिन जब जडेजा आउट हुए तो अय्यर की जगह श्रीकर भरत छह नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। यह देखने वाली बात होगी कि अय्यर बल्लेबाजी करने उतरते हैं या नहीं और अगर उतरते हैं तो किस नंबर पर।
बता दें कि अय्यर पीठ की चोट के कारण इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे