BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किये जानें पर बोले अय्यर, कहा- रणजी ट्रॉफी और IPL जीतना...
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से अपनी जगह खोनी पड़ी थी। इसके बाद उनके रवैये और रणजी न खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट…
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। हालांकि टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से अपनी जगह खोनी पड़ी थी। इसके बाद उनके रवैये और रणजी न खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए चैंपियन बनाया और BCCI को करारा जवाब दिया। अय्यर ने कहा है कि वह अपने शरीर पर काम करना चाहते थे लेकिन कम्युनिकेशन की कमी के कारण उन्हें भारतीय टीम के साथ-साथ सेंट्रल सेंट्रल में भी अपनी जगह गंवानी पड़ी।