KKR के लिए बुरी खबर, 12.25 करोड़ का खिलाड़ी IPL 2023 के शुरूआती मैचों से हो सकता है बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले बुरी खबर आई है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आगामी आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। रेव स्पोर्ट्ज की खबर के अनुसार अय्यर फिलहाल बेंगलुरू स्थित एनसीए में हैं औऱ बुधवार (15…
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से पहले बुरी खबर आई है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण आगामी आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। रेव स्पोर्ट्ज की खबर के अनुसार अय्यर फिलहाल बेंगलुरू स्थित एनसीए में हैं औऱ बुधवार (15 मार्च) को बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट की विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकती है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान अय्यर ने पीठ दर्द की शिकायत की थी, जिसके चलते वह आखिरी के दो दिन के खेल से बाहर हो गए थे। उनका 17 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।
इस साल की शुरूआत से ही अय्यर पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं। इसके चलते वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बार हुए थे।
श्रेयस अय्यर को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।