एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने शुभमन गिल, इस साल लगा चुके हैं 5 शतक
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया हैं। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक हैं। इस टेस्ट शतक के साथ ही वह एक साल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने…
भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया हैं। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक हैं। इस टेस्ट शतक के साथ ही वह एक साल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने जनवरी में तीन वनडे शतक जड़े थे, जिसमें से एक दोहरा शतक था। वहीं, फरवरी में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक जड़ा था। गिल इस साल अब तक 5 शतक लगा चुके हैं। इनसे पहले किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज ने एक ही साल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया था।
हालाँकि, शुभमन गिल से पहले तीन भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाज एक ही साल में सभी फॉर्मेट में शतक बना चुके हैं। उनसे पहले सुरेश रैना (2010), केएल राहुल (2016) और रोहित शर्मा (2017) यह कारनामा कर चुके हैं।