4th Test: शुभमन गिल ने जड़ा धमाकेदार शतक,टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 200 के करीब
शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी 292 रन पीछे है। दूसरे सत्र का…
शुभमन गिल के शानदार शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी 292 रन पीछे है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 103 रन और विराट कोहली बिना खाता खोले नाबाद रहे।
भारत की टीम दूसरे सत्र में 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन आगे खेलने उतरी थी। लंच के बाद रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई औऱ गिल और पुजारा सिर्फ 59 रन ही बना सकी। पुजारा के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा, जो 42 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक मैथ्यू कुहेनमन और टॉड मर्फी ने एक-एक विकेट लिया है।
India - 188/2 at Tea
Scorecard @ https://t.co/TmMUQDNjjA#IndvsAus #Shubmangill pic.twitter.com/hOmU1vgzzq— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 11, 2023