SA vs WI: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 391 रनों का लक्ष्य रहा, कप्तान तेम्बा बवुमा ने खेली शतकीय पारी
SA vs WI: जोहानसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा। अफ्रीकी टीम ने मैच की दूसरी पारी में 321 रन बनाए। 287 रन पर 7 विकेट से चौथे दिन का शुरुआत करने उतरी अफ्रीकी टीम ने दिन…
SA vs WI: जोहानसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 391 रनों का लक्ष्य रखा। अफ्रीकी टीम ने मैच की दूसरी पारी में 321 रन बनाए। 287 रन पर 7 विकेट से चौथे दिन का शुरुआत करने उतरी अफ्रीकी टीम ने दिन के दूसरे ही ओवर में कप्तान तेम्बा बवुमा का विकेट खो दिया। बवुमा ने दूसरी पारी में 172 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा वियान मुल्डर ने भी 42 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से जैसन होल्डर और काइल मेयर ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, दो विकेट अल्ज़र्री जोसफ के नाम रहा। जबकि, केमार रोच और रेमोन रीफ़र ने एक-एक विकेट लिए।
मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 251 रनों पर ही सिमट गई। अब वेस्टइंडीज के सामने 391 रनों का लक्ष्य हैं। बता दे कि दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच हार चुकी है।