रनमशीन बने शुभमन गिल ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, डेब्यू के 8 साल के अंदर एबी डी विलियर्स और केएल राहुल की बराबरी की
गुजरात टाइटंस के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी…
गुजरात टाइटंस के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली। गिल के अब 10 मैच में 51.67 की औसत से 465 रन हो गए हैं।
पिछले छह सीजन में लगातार छठी बार है जब गिल ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 2018 में आईपीएल डेब्यू करने वाले गिल ने अभी तक कुल आठ सीजन खेले हैं, जिसमें छह बार उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा केएल राहुल ने 14 सीजन में छह बार 400 या उससे ज्यादा रन और एबी डी विलियर्स ने 14 सीजन में छह बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 18 सीजन में 11 बार 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि गिल की कप्तानी में गुजरात का इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा है। दस मैच में 7 जीत के साथ गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।
Most times scoring 400+ runs in an IPL season
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 2, 2025
(Total seasons in brackets)
11 times – Virat Kohli (18 seasons)
9 times – Suresh Raina (13 seasons)
9 times – David Warner (16 seasons)
9 times – Shikhar Dhawan (17 seasons)
8 times – Rohit Sharma (18 seasons)
6 times* – Shubman… pic.twitter.com/yLgPFIFQD5