
जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार (6 जुलाई) को पहले टी-20 इंटरनेशनल में टॉस के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। गिल टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले तीसरे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।
गिल ने 24 साल 302 दिन की उम्र में पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 26 साल 68 दिन की उम्र में पहली बार इस फॉर्म में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
इस लिस्ट में सुरेश रैना (23 साल 197 दिन)पहले और ऋषभ पंत (24 साल 248 दिन) दूसरे नंबर पर हैं।
गिल 14वें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
India's Youngest T20I Captains
— (@Shebas_10dulkar) July 6, 2024
23yr 197d - Suresh Raina
24yr 248d - Rishabh Pant
24yr 302d - Shubman Gill*
26yr 068d - MS Dhoni#INDvsZIM
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप जीतकर लौटकर कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसलिए युवा शुभमन को टीम की कमान सौंपी गई है।