खलील अहमद ने 5 साल बाद पहला मैच खेलकर बनाया बड़ा अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड,दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ना चाहेगा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शनिवार (6 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 2018 में डेब्यू करने वाले खलील 5 साल बाद भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। वह इससे पहले…
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शनिवार (6 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 2018 में डेब्यू करने वाले खलील 5 साल बाद भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। वह इससे पहले इस फॉर्मेट आखिरी बार फरवरी 2019 में खेले थे। इसके बाद उनके अगले मैच के बीच में टीम इंडिया ने 104 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
खलील ने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच के बीच में सबसे ज्यादा मैच ना खेल पाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के डेवोन थॉमस (102) को पीछे छोड़ा।
बता दें खलील अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी भी गए थे।
Khaleel Ahmed now has record for most T20Is missed between consecutive appearances.
104 - KHALEEL AHMED
102 - Devon Thomas
100 - Rony Talukdar
93 - Matt Henry
92 - Sahibzada Farhan
Khaleel last played for India in Feb 2019. Ind played 104 T20Is in between.#INDvZIM— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 6, 2024
टीमें
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): तदिवनाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा।