इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम (Ian Botham) ऑस्ट्रेलिया घूमने गए और वहां उन्होंने फिशिंग करने का फैसला किया। हालांकि फिशिंग करते समय उनके साथ बड़ा हादसा हो गया और वो मरते-मरते बच गए।
बॉथम फिशिंग करते समय मगरमच्छों वाली नदी में जाकर गिर पड़े। उन्हें जब इस बात का पता चला तो उनके होश उड़ गए, लेकिन वो जल्दी से नदी से बाहर आ गए और चैन की सांस ली। इस हादसे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये दी।
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि, "मैं पानी में जाने से पहले ही बाहर निकल आया। मुझे यह सोचने का समय नहीं मिला कि पानी में क्या है? यह सब बहुत जल्दी हुआ और अब मैं ठीक हूं।"
बॉथम के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 102 टेस्ट मैच में 33.55 की औसत से 5200 रन बनाये। टेस्ट में उनके नाम 14 शतक, एक दोहरा शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 383 विकेट हासिल किये है। वनडे की बात करें तो उन्होंने 116 मैच में 2113 रन बनाये है। वनडे में उन्होंने 9 अर्धशतक जड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 145 विकेट चटकाए है।