Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान औऱ साउथ अफ्रीका कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में,समझ लीजिए पूरा गणित
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में273 रन बनाए। जिसमें सिद्दिकउल्लाह अटल ने 85…
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में273 रन बनाए। जिसमें सिद्दिकउल्लाह अटल ने 85 रन और अज़मतुल्लाह उमरजई ने 67 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में अफगानिस्तान ने ट्रैविस हेड (नाबाद 59 रन) के तूफानी अर्धशतक के दम पर 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला औऱ फिर मुकाबला पूरा नहीं हो सका।
मुकाबला रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को 1-1 पॉइंट मिला। 4 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, वहीं अफगानिस्तान के 3 पॉइंट्स है। अब साउथ अफ्रीका औऱ अफगानिस्तान के बीच ग्रुप बी से सेमीफाइनल की दूसरी टीम बनने की रेस है। साउथ अफ्रीका के भी 3 पॉइंट्स है लेकिन उसका नेट रनरेट +2.140, जबकि अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.990 है।
अफगानिस्तान कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में
अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे साउथ अफ्रीका को कम से कम 207 रनों के अंतर से हराना होगा। वहीं अगर वह लक्ष्य का पीछा करती है तो 11.1 ओवर में मुकाबला जीतना होगा, दोनों मामलों में पहली पारी का कुल स्कोर 300 मानते हुए)। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हार के बावजूद भी बेहतर रनरेट के चलते साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।