सलमान मिर्जा और फहीम अशरफ की घातक गेंदबाज़ी से साउथ अफ्रीका 110 रन पर ढेर, पाकिस्तान के सामने आसान लक्ष्य
PAK vs SA 2nd T20: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 110 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका…
PAK vs SA 2nd T20: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 110 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 31 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स खाता भी नहीं खोल सके वहीं क्विंटन डी कॉक भी 7 ही रन बना सके। डेवाल्ड ब्रेविस(25) और डोनोवन फरेरा (15) ने कुछ रन बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके और मिडिल ऑर्डर भी लड़खड़ा गया। आखिरी क्रम के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश (11) और बार्टमैन (12) ने कुछ रन जोड़े मगर बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका की यह पारी पूरी तरह फ्लॉप रही और टीम 19.2 ओवर में सिमट कर 110 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। उनके अलावा सलमान मिर्जा ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि नसीम शाह और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डोनोवन फरेरा (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, नसीम शाह, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।