IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ शुक्रवार (14 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चोटिल होने के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं,…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ शुक्रवार (14 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चोटिल होने के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वहीं भारतीय टीम में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की वापसी हुई है।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।