AUS vs SA 3rd T20I: डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़ा तूफानी पचास, साउथ अफ्रीका ने सीरीज जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया 173 रन का लक्ष्य
डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद…
डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और 49 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स (25 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
सीरीज में लगातार दूसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए ब्रेविस ने 203.85 की स्ट्राईक रेट से 26 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौकों और 6 छक्के जड़े। उनके अलावा रासी वैन डर डुसेन ने 26 गेंदों में नाबाद 38 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 विकेट, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड