AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने तीसरे और निर्णायक T20I में ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुए कई बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने रविवार (16 अगस्त) को केर्न्स कैज़लीज़ स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। सीन एबॉट,…
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने रविवार (16 अगस्त) को केर्न्स कैज़लीज़ स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। सीन एबॉट, एलेक्स कैरी और मिचेल ओवेन की जगह नाथन एलि, एरॉन हार्डी और जोश इंगलिश टीम में आए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में नकाबायोमज़ी पीटर की जगह सेनुरन मुथुसामी को मौका मिला है।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड