टूटेगा 136 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड, इंग्लैंड ने 21 साल के इस खिलाड़ी को आयरलैंड T20I सीरीज के लिए बनाया कप्तान
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। इस सीरीज के टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और टीम की कमान 21 साल के जैकब बेथेल को सौंपी गई है। वह पहली बार…
आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। इस सीरीज के टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और टीम की कमान 21 साल के जैकब बेथेल को सौंपी गई है। वह पहली बार सीनियर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
बेथेल जैसे ही डबलिन में टीम की कमान संभालेंगे, वे इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट इतिहास में सबसे युवा इंटरनेशनल कप्तान बन जाएंगे। पहले मैच के दौरान बेथेल की उम्र 21 साल 329 दिन होगी। फिलहाल सबसे कम उम्र में इंटनरेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभालने का रिकॉर्ड मोंटी बोडेन के नाम है, 1888/89 में टीम का कमान संभाली थी।
Jacob Bethell will next month become England's youngest men's captain of all-time in an international, aged 21 years and 329 days, when he takes charge in a T20 v Ireland.
— John Etheridge (@JohnSunCricket) August 15, 2025
Big show of faith for a man with 51 runs in eight innings in the last seven weeks.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज की शुरूआत 17 सितंबर से होगी। इसके बाद दूसरा मैच 19 और तीसरा और आखिरी मुकाबला 21 सितंबर को होगा। सभी मुकाबले डबलिन में आयोजित होंगे।
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।