साउथ अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट में भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन से आगे खेलने उतरी थी। इसके बाद एडेन मार्करम के शतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 रन बनाए।
मार्करम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मुकेश कुमार ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पहले दिन सिर्फ 55 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 153 रन बनाकर 98 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।