DPL में आया प्रियांश आर्य नाम का तूफान, 7 छक्कों और 9 चौकों समेत ठोक दिया पहला शतक
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले संस्करण में पहला शतकवीर मिल चुका है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने शतक लगाकर साउथ दिल्ली की टीम को 88 रनों के अंतर से जीत दिला दी। प्रियांश के शतक के चलते साउथ…
Advertisement
DPL में आया प्रियांश आर्य नाम का तूफान, 7 छक्कों और 9 चौकों समेत ठोक दिया पहला शतक
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले संस्करण में पहला शतकवीर मिल चुका है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने शतक लगाकर साउथ दिल्ली की टीम को 88 रनों के अंतर से जीत दिला दी। प्रियांश के शतक के चलते साउथ दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 235/3 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में, पुरानी दिल्ली 6 20 ओवरों में केवल 147/9 रन ही बना सकी और साउथ दिल्ली ने 88 रनों से मैच जीत लिया।