श्रीलंका के इस क्रिकेटर को ICC ने दी बड़ी सजा, लगाया 8 साल का बैन
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर दिलहारा लोकुहेटगे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने 8 साल का बैन लगा दिया है। आईसीसी के एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने उन्हें आईसीसी एंटी करप्शन कोड के तीन नियमों के उलंघ्घन का दोषी पाया है। वह क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
…
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर दिलहारा लोकुहेटगे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने 8 साल का बैन लगा दिया है। आईसीसी के एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने उन्हें आईसीसी एंटी करप्शन कोड के तीन नियमों के उलंघ्घन का दोषी पाया है। वह क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
दिलहारा का यह बैन 3 अप्रैल 2019 से लागू होगा। वह पहले से सस्पेंड भी चल रहे थे।
इसके अलावा दिलहारा लोकुहेटगे को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के भी एंटी करप्शन कोड के नियमों के उलंघ्घन का दोषी भी पाया गया है। यह मामला टी-10 लीग से जुड़ा हुआ है।
लोकुहेटगे ने श्रीलंका के लिए 9 वनडे और दो टी-20 इंटनरेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 8 विकेट औऱ 101 रन बनाए हैं।