AU-W vs SL-W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। कप्तान मेग लैनिंग का यह फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को 20 ओवर में महज 112 रन ही बनाने दिये।
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बैटर हर्षिता माधवी ने बनाए। उन्होंने 40 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। विश्मी गुनारत्ने ने 33 गेंदों पर 24 रन और चमारी अट्टापट्टू ने 16 गेंदों पर 16 रन बनाए। अंतिम ओवरों में नीलाक्षी दे सिल्वा ने कुछ बड़े शॉट खेलकर 7 गेंदों पर 15 रन जोड़े, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला औऱ श्रीलंकाई टीम सिर्फ 112 रन ही जोड़े सकी।
मेगन स्कट सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुई। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके। ग्रेस हेरिस ने 2 विकेट चटकाए। वहीं एलिसे पैरी और जॉर्जिआ वेयरहैम को एक-एक विकेट मिला। यहां से अब ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 113 रन बनाने होंगे।