कुसल परेरा के तूफानी शतक के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (2 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ नेल्सन के सेड्डन पार्क में तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था।
परेरा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 46 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों में शतक पूरा किया। उनके अलावा कप्तान चरिथ असालंका ने 24 गेंदों में 46 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया।
न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी, मैट हेनरी, जैकी फोकल्स, मिचेल सैंटनर और डेरिल मिचेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।