पंजाब किंग्स के आखिरी मैच से पहले IPL 2024 छोड़कर अपने देश लौटेगा ये स्टार खिलाड़ी, फैंस के लिए बुरी खबर
पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन बुधवार (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहटी में होने वाले आईपीएल 2024 के के मुकाबले के बाद वापस इंग्लैंड लौट सकते हैं। खबरों के अनुसार वह पंजाब का आखिरी लीग मैच में नहीं खेलेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20…
पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन बुधवार (15 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहटी में होने वाले आईपीएल 2024 के के मुकाबले के बाद वापस इंग्लैंड लौट सकते हैं। खबरों के अनुसार वह पंजाब का आखिरी लीग मैच में नहीं खेलेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे।
नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट से उभर चुके हैं, लेकिन उनका आखिरी दो मुकाबलों में भी खेलना मुश्किल है।
हर्षल पटेल और शशांक सिंह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को होने वाले आखिरी मैच में कप्तानी के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
हर्षल पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लीडरशीप ग्रुप का हिस्सा रह चुके हैं। वही शशांक के पास डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में धवन, दिनेश कार्तिक औऱ आयुष बदोनी जैसे खिलाड़ियों की कप्तानी करने का अनुभव है।
बता दें कि पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।