1st Test: पांचवें और आखिरी दिन के खेल से पहले आई बुरी खबर,देर से शुरू होगा खेल
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन के खेल को बारिश के कारण शुरू होने में देरी हो रही है। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल अबतक शुरू नहीं हो सका…
भारत और इंग्लैंड के बीच यहां ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन के खेल को बारिश के कारण शुरू होने में देरी हो रही है। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल अबतक शुरू नहीं हो सका है। इंग्लैंड की दूसरी पारी शनिवार को 303 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था।
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और अब उसे जीत के लिए 157 रनों की जरूरत है और उसके नौ विकेट शेष हैं। रोहित शर्मा 34 गेंदों पर 12 रन और चेतेश्वर पुजारा 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की दूसरी पारी में लोकेश राहुल 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को अबतक एक विकेट मिला है।
It's still raining here at Trent Bridge with no sight of clear skies.#ENGvIND pic.twitter.com/gbmIibjvb1
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021