ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने रविवार (11 सितंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। स्मिथ ने 131 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105 रनों की पारी खेली।
यह इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मिथ का 40वां शतक है। स्मिथ सबसे कम पारियों में 40 इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने सिर्फ 320 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने अपने हमवतन मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा। हेडन ने 323 पारियों में 40 इंटरनेशनल शतक पूरे किए थे।
264 पारियों के साथ इस लिस्ट में हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली (294) दूसरे औऱ सचिन तेंदुलकर (309) तीसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में हेडन के साथ स्मिथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ रिकी पोटिंग (71 शतक) और डेविड व़ॉर्नर (43 शतक) हैं।