AUS vs NZ: स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में दिया 268 रनों का लक्ष्य
स्टीव स्मिथ के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडजे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिए गए। इसके साथ…
स्टीव स्मिथ के शानदार शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडजे में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिए गए। इसके साथ स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़े।
मार्नस लाबुशेन 78 गेंदों में 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन स्मिथ क्रीज पर टिके रहे औऱ स्कोर को 200 के कापर पहुंचाया। स्मिथ ने 131 गेंदों 11 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने नाबाद 42 रन और कैमरून ग्रीन ने 12 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।