कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज न खेलने पर यह पूर्व क्रिकेटर हुआ निराश, कहा- यह शर्म की बात है
बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले हफ्ते आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम की घोषणा की कर दी। इसके बाद बोर्ड ने यह भी बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) बचे हुए 3 मैचों में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने यह भी पुष्टि की कि वह पूर्व कप्तान के फैसले का समर्थन और सम्मान करता है। कोहली के पूरी सीरीज में नहीं खेलने पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने कहा है कि कहा कि कोहली की अनुपस्थिति अब तक की बहुत अच्छी सीरीज की चमक को कम कर रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi