IPL 2025: सुनील नारायण ने सिर्फ 1 विकेट लेकर बनाया गजब रिकॉर्ड,T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नारायण ने गुरुवार (3 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
नारायण ने कामिंदु मेंडिस को अपना शिकार…
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नारायण ने गुरुवार (3 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
नारायण ने कामिंदु मेंडिस को अपना शिकार बनाया औऱ इसके साथ ही वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 में एक टीम के लिए 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। आईपीएल और चैंपियंस लीग टी-20 को मिलाकर नारायण के केकेआर के लिए 187 पारियों में 200 विकेट हो गए हैं। आईपीएल में उन्होंने केकेआर के लिए 182 विकेट लिए हैं। उनके बाद केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 119 विकेट लिए हैं।
बता दें कि नारायण से पहले समित पटेल ने टी-20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था।
Most Wickets for a team in T20s
208 - Samit Patel (Nottinghamshire)
200 - Sunil Narine (KKR)
199 - Chris Wood (Hampshire)
195 - Lasith Malinga (MI)
193 - David Payne (Gloucestershire)#KKRvSRH— CricBeat (@Cric_beat) April 3, 2025
गौरतलब है कि केकेआर ने इस मुकाबले में हैदराबाद को 80 रनों से विशाल अंतर से हरा दिया। चार मैचों में दूसरी जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।