IPL 14: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चुनी पहले गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुए 3 बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार (2 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 28वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हैदाराबाद ने इस मुकाबले के लिए…
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार (2 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 28वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
हैदाराबाद ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं । कप्तान से हटाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो गई है। इसके अलावा जगदीशन सुचित, सिद्धार्थ कौल भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार और अब्दुल समद को मौका मिला है।
राजस्थान ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। शिवम दुबे और जयदेव उनादकट की जगह अनुज रावत और कार्तिक त्यागी को मौका मिला है। रावत इस मुकाबले से डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान,संदीप शर्मा, खलील अहमद, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार,अब्दुल समद
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान