SA20 2025-26: सनराइजर्स ने कैपिटल्स को 48 रन से हराया, डी कॉक समेत 3 खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
क्विंटन डी कॉक और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के शानदार अर्धशतक और एडम मिल्ने की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने सोमवार (29 दिसंबर) को सैंट जॉर्ज पार्क में खेले गए SA20 2025-26 के मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 48 रन से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
क्विंटन डी कॉक और मैथ्यू ब्रीट्ज़के के शानदार अर्धशतक और एडम मिल्ने की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने सोमवार (29 दिसंबर) को सैंट जॉर्ज पार्क में खेले गए SA20 2025-26 के मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स को 48 रन से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसमें डी कॉक ने 47 गेंदों में 77 रन (5 चौके और 6 छक्के), वहीं ब्रीट्ज़के ने 33 गेंदों में 52 रन (7 चौके,1छक्का) की धमाकेदार पारी खेली। इसके लावा जॉर्डन हरमन ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए।
कैपिटल्स के लिए ताइमल मिल्स ने 2 विकेट,लुंगी एंगिडी, विहान लुबे और ब्रायस पार्सन्स ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल्स की टीम 18 ओवर में 140 रन पर ही ऑलआउट हो गई। शाई होप ने 19 गेंदों में 36 रन, विल स्मीड ने 27 गेंदों में 35 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 19 गेंदों में 25 रन बनाए।
सनराइजर्स के लिए एडम मिल्ने ने 4 विकेट, थारिंडु रत्नायके ने 2 विकेट, सेनुरन मुथुसामी , लुईस ग्रेगरी और मार्को यान्सेन ने 1-1 विकेट लिया।