EAC vs PRE: सनराइजर्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
EAC vs PRE: सनराइजर्स इस्टर्न कैप (Sunrisers Eastern Cape) और प्रीटोरिया कैपिटल्स (Pretoria Capitals) के बीच लीग का छठा मैच खेला जा रहा है। सनराइजर्स इस्टर्न कैप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बताते चलें कि इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब प्रिटोरिया ने उस मुकाबले को 23 रनों से जीतने में कामयाबी पाई थी।
Sunrisers Eastern Cape Playing XI: जेजे स्मट्स, सारेल एरवी, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, टॉम एबेल, मार्को जानसेन, जेम्स फुलर, सिसंडा मगाला, कार्स, ओटनील बार्टमैन।
Pretoria Capitals Playing XI: फिल सॉल्ट (wk), विल जैक्स, राइली रूसो, थ्यूनिस डी ब्रुयन, शेन डैड्सवेल, जेम्स नीशम, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल (c), ईथन बॉश, आदिल रशीद, एनरिक नार्खिया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi