विल जैक्स के तूफानी अर्धशतक के दम पर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सेंचुरियन में खेले जा रहे SA20 2023 के मुकाबले में सनराइजर्स इस्टर्न केप को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया है। जैक्स ने 46 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौकों औऱ आठ छक्के जड़े, यानी 76 रन उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज की मदद से बनाए।
बता दें कि जैक्स आईपीएल 2023 में ऱॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कैपिटल्स ने अपने 2 विकेट 47 रन के कुल स्कोर पर गंवा दए। इसके बाद जैक्स ने थूनिस डी ब्रुइन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। ब्रुइन ने 23 गेंदों में 42 रन। जिसकी बदौलत निर्धारित 20 ओवरों मेंं 6 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए।
सनराइजर्स के लिए ओटनील बार्टमैन और सिसांडा मंगला ने दो-दो, मार्को यान्सेन-ब्राइडन कारसे ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
A Knock Centurion Remember For A Long Time
— Pretoria Capitals (@PretoriaCapsSA) January 14, 2023
Well played, Jacks #PretoriaCapitals #RoarSaamMore #SA20 #PCvSEC pic.twitter.com/OUXO8hgsHv