भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (29 जनवरी) को होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सूर्यकुमार ने रांची में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। अपनी इस फॉर्म को वह दूसरे टी-20 में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
सूर्यकुमार अगर इस मुकाबले में छह छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 46 मैच की 44 में 94 छक्के जड़े हैं। बता दें पिछले साल उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
बता दें कि भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही किया है।