भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास रविवार (4 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले सुपर 4 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर सूर्यकुमार इस मैच में एक छक्का जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल एक कैलेंडर ईयर में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
सूर्यकुमार ने इस साल भारत के लिए 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 31 छक्के जड़े हैं। इस मामले में वह रोहित शर्मा की बराबरी पर है, जिन्होंने साल 2018 में इस फॉर्मेट में 31 छक्के जड़े थे।
टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है, जिन्होंने 2021 में 42 छक्के जड़े थे।
सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी खेली।