आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World कप 2024) के 22वें मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने कनाडा के श्रेयस मोव्वा (Shreyas Movva) को आउट करते हुए इस फॉर्मेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए है। पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट शादाब खान के नाम है। इसके अलावा हारिस टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।
हारिस कनाडा के खिलाफ अपना 71वां टी20 मैच खेल रहे है और उन्होंने 2 विकेट लेते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों की संख्या 101 कर दी है। अभी के स्पैल के दो ओवर बाकी है और विकेटों की संख्या बढ़ सकती हो टॉप पर काबिज शादाब के नाम 103 मैचों में 107 विकेट दर्ज है। हारिस शादाब के बाद पाकिस्तान के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। 97 विकेट के साथ शाहीन अफरीदी तीसरे स्थान पर है।
सबसे तेज 100 T20I विकेट (मैचों के अनुसार)
53- राशिद खान
63 - वानिन्दु हसरंगा
71 - हारिस रउफ*
72 - मार्क अडायर
72 - बिलाल खान