T20 WC 2024: रिंकू को लेकर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- IPL इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से टीम में जगह बनाने में रहे नाकाम
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे थे। रिंकू इस पूरे सीजन में ज्यादातर समय अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आते थे। वहीं इस चीज को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) ने…
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे थे। रिंकू इस पूरे सीजन में ज्यादातर समय अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने आते थे। वहीं इस चीज को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि कैसे आईपीएल इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावनाओं को बाधित कर दिया है। रिंकू को वर्ल्ड कप की रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है।
आरपी ने कहा कि, "रिंकू सिंह को निश्चित रूप से वहां (वर्ल्ड कप टीम में) होना चाहिए था। मुझे लगता है कि उनका ना होना दुर्भाग्यपूर्ण था। अगर इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होता, तो मुझे लगता है कि रिंकू टीम में जगह बना लेते।" अजीत अगरकर के नेतृत्व वाले भारतीय सलेक्शन कमिटी ने हालिया प्रदर्शन के साथ जाने का फैसला किया और शिवम दुबे को 15 सदस्यीय टीम में चुना, जबकि रिंकू सिंह को रिज़र्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा। रिंकू ने आईपीएल 2024 में खेले 14 मैच में 148.67 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाये है।