T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के महामुकाबले को लेकर आई बुरी खबर, इस कारण समय पर नहीं शुरू होगा मैच
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बुरी खबर आ रही है। बारिश के कारण यह मुकाबला निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबला का टॉस दोपहर 1…
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बुरी खबर आ रही है। बारिश के कारण यह मुकाबला निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो पाएगा। भारतीय समय के अनुसार इस मुकाबला का टॉस दोपहर 1 बजे होना था और 1.30 बजे पहली गेंद फेंकी जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अगर बारिश नहीं होती तो भारतीय समय के अनुसार अंपायर दोपहर 2 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद मैच शुरू होने को लेकर कोई फैसला होगा।
बता दें इस मैदान पर इससे पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड का मुकाबला होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया।
बता दें कि सेमीफाइनल की लिहाज से यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के लिए अहम है। दोनों टीमों ने दो मैच खेले हैंं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी और दूसरे मैच में उसने श्रीलंका को हराया। वहीं इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल की थी और आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
The toss has been delayed.
There will be an inspection in one hour (7:30pm local) if the rain stays away #T20WorldCup pic.twitter.com/pGbmHjqMIa— cricket.com.au (@cricketcomau) October 28, 2022