T20 World Cup 2022: अफगानिस्तान-आयरलैंड का मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, इस मैदान पर ही होगी ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की टक्कर
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट में होने वाला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर 12 का मुकाबला बारिश के काऱण बिना एक गेंद के खेल के रद्द हो गया। जिसके बाद दोनों टीमों के एक-एक पॉइंट मिला है। यह मुकाबला भारतीय समय के…
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट में होने वाला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर 12 का मुकाबला बारिश के काऱण बिना एक गेंद के खेल के रद्द हो गया। जिसके बाद दोनों टीमों के एक-एक पॉइंट मिला है। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से होना था, लेकिन मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका।
पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद यह अफगानिस्तान का लगातार दूसरा मैच है, जो बारिश की भेंट चढ़ा है। इससे पहले मेलबर्न में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं पिछले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली आयरलैंड के लिए भी यह झटका है। आयरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि मेलबर्न में ही दोपहर 1.30 बजे (भारतीय समय) से मौजूदा चैंपियन औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है।
The #IREvAFG match has been called off!