सैम कुरेन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार (22 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। कुरेन ने 3.4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 19.4 ओवर में 112 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 18.1 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फरीद अहमद मलिक और कप्तान मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 19.4 ओवरों में 112 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, इसके अलावा उस्मान घानी ने 30 रन की पारी खेली। टीम से सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
सैम कुरेन के अलावा इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने दो-दो और क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया।