सैम कुरेन ने अपनी गेंदबाजी से मचाया धमाल, टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के इकलौते गेंदबाज बने
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने शनिवार (22 अक्टूबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
24 साल के कुरेन ने 3.4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा वह यह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया चौथा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुरेन की गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 19.4 ओवर में 19.4 ओवरों में112 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi