T20 World Cup 2022: विराट कोहली के आगे नतमस्तक हुआ पाकिस्तान, भारत ने 4 विकेट से जीता सांस रोक देने वाला मैच
विराट कोहली के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार आगाज किया है। कोहली ने 53 गेंदों में छह चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी…
विराट कोहली के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार आगाज किया है। कोहली ने 53 गेंदों में छह चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, इसके जवाब में भारत ने 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद वापसी की और आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। कोहली के अलावा भारत की जीत में हार्दिक पांड्या ने अहम रोल निभाया। गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाने के बाद पांड्या ने 37 गेंदों में 40 रन की अहम पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट, वहीं नसीम शाह ने एख विकेट हासिल किया।