भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रविवार (23 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। पांड्या ने अपने कोटे के चार ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को आउट कर पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशऩल में तीन बार पारी में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
Hardik Pandya ~ 1st Indian to Pick 3 3fers against Pakistan in T20I#INDvPAK
— CricBeat (@Cric_beat) October 23, 2022
बतौ तेज गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में तीन बार तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज लसिथ मलिंगा और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने ही किया है। 4 बार के साथ इस लिस्ट में टिम साउदी पहले स्थान पर हैं।
Most 3fers vs PAK by Pacers (T20I)
— Broken Cricket (@BrokenCricket) October 23, 2022
4 - Tim Southee
3 - Hardik Pandya*
3 - Lasith Malinga
3 - Andrew Tye
भारत औऱ पाकिस्तान के बीच टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांड्या संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे पाकिस्तान के खिलाफ 11 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और उमर गुल की बराबरी की, इन दोनों के नाम भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में 11-11 विकेट दर्ज हैं।