इफ्तिखार अहमद और शान मसूद के अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की शानदार साझेदारी की और स्कोर को 91 रनों तक लेकर गए। फिर अगले 7 रन के अंदर इफ्तिखार, शादाब खान और हैदर अली आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इफ्तिखार ने 34 गेंदों में दो चौकों औऱ चार छ्क्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। वहीं मसूद ने भी अर्धशतक जड़ा और 42 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके जड़े। जिसके चलते पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट वहीं, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया।