T20 World Cup 2022: अर्धशतक ठोककर फिच चमके सूर्यकुमार, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 134 रनों का लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 1 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य दिया है। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 5…
सूर्यकुमार यादव के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 1 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य दिया है। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 23 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (15 रन) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें लुंगी एंगिडी ने अपना शिकार बनाया।
भारत ने अगले 26 रन के अंदर केएल राहुल (9), विराट कोहली (120, दीपक हुड्डा (0) और हार्दिक पांड्या (2) आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसमें राहुल, कोहली औऱ हार्दिक को एंगिडी ने आउट किया। वह एनरिक नॉर्खिया ने हुड्डा का विकेट लिया। इसके बाद सूर्यकुमार के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक (6) के साथ 52 रन जोड़े। एक समय भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन था, लेकिन अगले 33 रनों के अंदर 4 विकेट गिरे।
सूर्यकुमार 19वें ओवर कर क्रीज पर टिके रहे, जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए एंगिडी ने चार विकेट, वैन पार्नेल ने तीन और एनरिक नॉर्खिया ने एक विकेट लिया।