T20 World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 187 रनों का लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है।
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 27 रन पर रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। फिर केएल राहुल ने विराट कोहली (26 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद अगले 14 रन के अंदर 3 विकेट गिर गए। लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए केएल राहुल ने 35 गेंदों में तीन चौकों और तीन छ्ककों की मदद से 51 रनों की पारी खेली।
सूर्यकुमार ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या (18) के साथ 66 रन जोड़े। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में छह चौकों औऱ चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 79 रन बनाए।
जिम्बाब्वे के लिए शॉन विलियम्स ने दो विकेट, वहीं सिंकदर रजा, रिचर्ड नगरवा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक-एक विकेट लिया।