Premier League Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बीसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 16वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "इस वेन्यू पर ओस एक फैक्टर रही है। यह जानना अच्छा होता है कि कितना चेज करना है। हमें अच्छी फील्डिंग और बॉलिंग करनी होगी। इसके साथ ही पिछले मैच में की गई गलतियों को भी सुधारना होगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।"
वहीं, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, "हम टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते। यह एक अहम मैच है।" हरमनप्रीत कौर ने बताया कि इस मैच से पहले टीम की मीटिंग हुई, उम्मीद है कि टीम अपनी योजनाओं को इस मैच में लागू कर सकेगी। अमेलिया केर टीम में वापस आ गई हैं, जबकि कैरी चोट की वजह से बाहर हैं।