भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (23 अक्टूबर)को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला खेला जाना है, जो भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दिन में 79 प्रतिशत औऱ रात में बारिश होने के 97 प्रतिशत संभावना है। फिलहाल मेलबर्न में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन बाद छाए हुए हैं।
दोनों ही टीमों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो टी-20 वर्ल्ड कप में छह बाहर दोनों टीमों की टक्कर हुई है। जिसमें भारत ने छह और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी।
Hellos to everyone in India (and Pakistan). Here’s your Super Sunday morning weather report*.
— Chetan Narula (@chetannarula) October 23, 2022
Melbourne is DRY. Chilly, windy, cloudy… but DRY. Chance of 1-2 showers in the evening, but nothing too worrisome.
*Forecast can change. #IndvPak #IndvsPak #T20WorldCup pic.twitter.com/l7dB5PyReE